चुनाव से पहले अखिलेश ने यूपी की जनता से कर दिया ये बड़ा वादा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बीजेपी मुकाबला नहीं कर पाई तब साल जाते-जाते लोगों के घरों पर छापे पड़वाने लगी.

चुनाव से पहले अखिलेश ने यूपी की जनता से कर दिया ये बड़ा वादा
Desh 24X7
Desh 24X7

January 1,2022 03:29

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दो बड़े ऐलान किए है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से यह ऐलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी |

 

 

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘’नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’ बता दें कि अखिलेश यादव के इस ऐलान के बाद ग्रामीण को औसतन 1200 रुपए का और शहरी उपभोक्ता को औसतन 1700 रुपए का फायदा हर महीने होगा |

 

 

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाइए. जनता में जिस तरह का समर्थन सपा को मिल रहा है. उससे प्रदेश में सपा सरकार बनना तय है. कार्यकर्ताओं के गुलदस्ता भेंट करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग गुलदस्ता लेकर आए हैं. वो पार्टी को अपने बूथ पर जिताने की जिम्मेदारी लें. 2022 प्रदेश के लिए परिवर्तन का वर्ष साबित होगा |

 

 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बीजेपी मुकाबला नहीं कर पाई तब साल जाते-जाते लोगों के घरों पर छापे पड़वाने लगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने झूठ फैलाया की जिस व्यापारी के घर पर छापा पड़ा है उसने समाजवादी इत्र बनाया है. इनको छापा मारना था समाजवादियों के यहाँ, लेकिन गलती से छापा मार दिया अपने आदमी के यहाँ. अखिलेश ने कहा कि आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है, जिसके यहां पहले छापा पड़ा वह BJP का आदमी निकला. जितना भी पैसा निकला है वह पैसा भाजपाइयों का ही है, नोटबंदी में खेल हो गया.

 

akhilesh yadav up election 2022300 unit electricity free