‘आप’ ने भाजपा को घेरा, गनपॉइंट पर गुजरात उम्मीदवार का नामांकन रद्द करवाने का आरोप लगाया

बीजेपी इतना घबरा गई है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.-'AAP'

‘आप’ ने भाजपा को घेरा, गनपॉइंट पर गुजरात उम्मीदवार का नामांकन रद्द करवाने का आरोप लगाया
Desh 24X7
Desh 24X7

November 16,2022 04:08

जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहा है आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. आप ने दावा किया है कि BJP के लोगों ने सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जारीवाल को किडनैप कर लिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि कंचन जारीवाल वापस मिल गए हैं और उन्होंने अपना नामंकन वापस ले लिया है.

 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया है और कहा है, 'गुजरात में बीजेपी ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया. ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?' मनीष सिसोदिया ने कहा,

कैंडिडेट का अपहरण हो गया. गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया. चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी एमेरजेंसी क्या हो सकतो है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाजे पर आए हैं.

 

 

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'सूरत ईस्ट के AAP उम्मीदवार कंचन जारीवाला को बीजेपी के गुंडों ने किडनैप कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि मंगलवार सुबह से AAP उम्मीदवार बीजेपी की कस्टडी में है. बीजेपी इतना घबरा गई है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.

 

 

'मंगलवार को बीजेपी के गुंडों ने कंचन जारीवाला और उनके परिवार पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया. जब उन्होंने इससे मना कर दिया तो जबरन उन्हें बीजेपी के गुंडे रिटर्निंग ऑफिसर के पास लेकर गए. लेकिन नामांकन रद्द नहीं होने पर सूरत ईस्ट के प्रत्याशी को अज्ञात लोकेशन पर ले गए हैं.- राघव चड्ढा, आप नेता

 

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे से कंचन जारीवाला का फोन बंद है. उनकी लोकेशन किसी को नहीं पता है .राघव चड्ढा ने बताया कि आम आदमी पार्टी इस पूरे मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करेगी. आप ने चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर को लिखित शिकायत की है. इसके साथ ही पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी पर नामांकन वापस लेने का दबाव नहीं होना चाहिए. बीजेपी ने गुंडागर्दी और जंगलराज का परिचय दिया है.

 

 

गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदन गढ़वी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बीजेपी ‘आप’ से इतनी डरी हुई है की वो गुंडागर्दी पर आ गई है! सूरत ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हमारे कंचन जरिवाला के पीछे बीजेपी वाले कुछ दिनों से पीछे पड़े हुए थे और आज वो गायब हैं! माना जा रहा है की बीजेपी के गुंडो ने उन्हें उठा ले गए है! उनका परिवार भी गायब है! बीजेपी कितनी गिरेगी?

 

 

 

AAP BJP GUJARAT ELECTION 2022