48 के हुए नवाज : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मनाया अपना बर्थडे, जानिये क्या कहा

एक्टर ने देश के लिए सम्मान प्राप्त करने के लिए एक इंडियन डेलिगेट के रूप में इस इवेंट में हिस्सा लिया है। जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।

48 के हुए नवाज : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मनाया अपना बर्थडे, जानिये क्या कहा
Desh 24X7
Desh 24X7

May 20,2022 01:45

फ्रांस में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 18 मई (बुधवार) से हो चुकी है। ये फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा। इस फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े, आर माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई सेलेब्स इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। नवाजुद्दीन के लिए खास बात यह है कि आज वे अपना 48वां जन्मदिन कान्स में ही सेलिब्रेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कान्स में उनका ये 7वां बर्थडे है।

 

कान्स में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पर नवाज ने कहा, 'कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट करना हमेशा स्पेशल होता है। मैंने यहां कान्स में 6 जन्मदिन मनाए हैं, क्योंकि मेरी फिल्मों का चयन किया गया था। लेकिन, इस बार एक इंडियन डेलिगेट के रूप में यहां शामिल होना, मेरे जन्मदिन को और अधिक खास और यादगार बना देता है।'

 

 

इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी 6 बार कान्स में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुके हैं। नवाज की 'मिस लवली', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मानसून शूटआउट', 'द लंचबॉक्स', 'बॉम्बे टॉकीज', 'साइको रमन' और 'मंटो' अब तक यह 7 फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट हो चुकी हैं। एक्टर ने देश के लिए सम्मान प्राप्त करने के लिए एक इंडियन डेलिगेट के रूप में इस इवेंट में हिस्सा लिया है। जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज जल्द ही 'टिकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा' और 'अद्भुत' में नजर आने वाले हैं।

 

 

बता दें कि इस बार प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत को कान्स के लिए पहली बार 'कंट्री ऑफ ऑनर' चुना गया है। दीपिका पादुकोण को इस साल फेस्टिवल का जूरी मेंबर चुना गया है।

 

 

'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में भारत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर डेलिगेशन को लीड कर रहे हैं। पूजा हेगड़े, आर माधवन, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, एआर रहमान, शेखर कपूर, प्रसून जोशी, मामे खान और रिक्की केज समेत कई लोग कान्स में भारत की ओर से शामिल हुए हैं।

nawazuddin siddiquicane film festivalbollywood news